हरियाणा के हर राशन डिपो पर लगेंगे CCTV कैमरे, कांग्रेस पर भी जमकर बरसे मंत्री राजेश नागर !
इस दौरान नागर ने बताया कि प्रदेश के हर राशन डिपो पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे उपभोक्ताओं की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई कर उन्हें न्याय दिलाया जा सके।
चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ : हरियाणा के कैबिनेट मंत्री राजेश नागर ने कांग्रेस पर जमकर तीखा हमला बोलते हुए विपक्ष की ओर से डीएपी को मुद्दा बनाए जाने पर पलटवार किया। इस दौरान नागर ने बताया कि प्रदेश के हर राशन डिपो पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे उपभोक्ताओं की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई कर उन्हें न्याय दिलाया जा सके।
‘विपक्ष में नहीं कोई एकजुटता’
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए नागर ने कहा कि विपक्ष अभी तक अपना नेता ही नहीं चुन पाया है और ना ही उनमें कोई एकजुटता है। उनके मतभेद और आपस की खींचतान साफ दिखाई दे रही है।
‘शिकायत पर होती है कार्रवाई’
विपक्ष की ओर से डीएपी को मुद्दा बनाए जाने पर राजेश नागर ने कहा कि कुछ दिन पहले डीएपी को लेकर दिक्कत आई थी, लेकिन अब सबको डीएपी मिल रही है, कहीं कोई दिक्कत नहीं है और ना ही कहीं कोई कालाबाजारी हो रही है। कहीं से भी कोई भी शिकायत मिलती है तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जाती है। डीएपी की किल्लत या कालाबाजारी को लेकर कई ज्यादा शिकायतें भी नहीं आई है।
‘डिपो पर लगेंगे CCTV’
मंत्री राजेश नागर ने खुलासा किया कि सरकार की ओर से फैसला लिया गया है कि प्रदेश के हर डिपो पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे शिकायत मिलने पर उनकी सही से जांच हो सके। साथ ही यदि किसी उपभोक्ता के साथ कुछ गलत होता है तो उस पर भी कार्रवाई की जा सके। इसके साथ ही नए विधायकों के लिए लगाए गए प्रशिक्षण शिविर को उन्होंने एक अच्छा कदम बताते हुए कहा कि इससे नए विधायकों को बहुत कुछ सीखने को मिला है।
What's Your Reaction?