डिजिटल अरेस्ट के खिलाफ CBI का ऑपरेशन चक्र-V, 4 आरोपी गिरफ्तार

साइबर अपराधियों ने राजस्थान के झुंझुनू में एक युवक को विभिन्न प्रवर्तन एजेंसी के अधिकारी और कर्मचारी बनकर तीन महीने से अधिक समय तक डिजिटल अरेस्ट कर रखा था, जिसकी जांच CBI को सौंपी गई थी। 

Apr 16, 2025 - 15:14
Apr 16, 2025 - 15:15
 23
डिजिटल अरेस्ट के खिलाफ CBI का ऑपरेशन चक्र-V, 4 आरोपी गिरफ्तार

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने ऑपरेशन चक्र-वी के तहत डिजिटल अरेस्ट मामले में बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने राजस्थान के डिजिटल अरेस्ट को अंजाम देने वाले संगठित सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है। साथ ही केंद्रीय एजेंसी ने इस मामले में ठगी करने वाले गैंग के 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। 

सीबीआई ने 12 अलग-अलग जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाकर सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चारों आरोपी मुंबई और मुरादाबाद के रहने वाले हैं। 

बता दें कि साइबर अपराधियों ने राजस्थान के झुंझुनू में एक युवक को विभिन्न प्रवर्तन एजेंसी के अधिकारी और कर्मचारी बनकर तीन महीने से अधिक समय तक डिजिटल अरेस्ट कर रखा था, जिसकी जांच CBI को सौंपी गई थी। 

झुंझुनू के इस मामले में एक शख्स को फर्जी तरीके से पुलिस और दूसरे सरकारी एजेंसियों के नाम पर डिजिटल तरीके से तीन महीने तक “हाउस अरेस्ट” में रखा गया था। इस दौरान उससे 42 बार में कुल 7 करोड़ 67 लाख रुपये की ठगी की गई थी। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow