बठिंडा में CBI की बड़ी कार्रवाई, वायुसेना के दो कर्मचारियों को किया गिरफ्तार
ठेकेदारों से बिल पास कराने और एनओसी देने के नाम पर रिश्वत मांग रहे थे, सीबीआई ने ये कार्रवाई ठेकेदार की शिकायत पर की।
बठिंडा एयरफोर्स स्टेशन में सीबीआई ने छापा मारकर दो कर्मचारियों को एक लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया, आरोप है कि वे ठेकेदारों से बिल पास कराने और एनओसी देने के नाम पर रिश्वत मांग रहे थे, सीबीआई ने ये कार्रवाई ठेकेदार की शिकायत पर की।
ठेकेदार ने केंद्रीय रक्षा मंत्रालय और सीबीआई के पास लिखित शिकायत दी थी, इसी शिकायत पर केंद्रीय मंत्रालय के आदेश पर चंडीगढ़ स्थित सीबीआइ की टीम ने ट्रेपिंग लगाई, ठेकेदार ने पहले से ट्रैप नोटों की गड्ढी दोनों को दी, जिसके बाद सीबीआइ ने छापा मारकर इन्हें रंगे हाथ हिरासत में लिया और चंडीगढ़ मुख्यालय ले गई।
What's Your Reaction?