भूपेश बघेल के घर CBI की छापेमारी, दुर्ग और रायपुर आवास पर CBI ने की छापेमारी
इससे पहले ED की टीम ने भूपेश बघेल के आवास पर छापेमारी की थी। यह छापेमारी कथित 6,000 करोड़ रुपये के महादेव ऐप घोटाले के सिलसिले में की जा रही है।

छत्तीसगढ़ के पूर्व CM और पंजाब कांग्रेस प्रभारी भूपेश बघेल के आवास पर बुधवार को CBI की टीम जांच करने पहुंची। बताया जा रहा है कि CBI की टीम जांच करने के लिए रायपुर और भिलाई पहुंची है। इससे पहले ED की टीम ने भूपेश बघेल के आवास पर छापेमारी की थी। यह छापेमारी कथित 6,000 करोड़ रुपये के महादेव ऐप घोटाले के सिलसिले में की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, CBI की टीमों ने बघेल के रायपुर और भिलाई स्थित आवास के साथ ही एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और पूर्व CM के करीबी के आवासीय परिसरों पर भी छापेमारी की है। CBI की टीम घर के अंदर जांच कर रही है और घर के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है।
CBI की टीम भूपेश बघेल के पदुमनगर स्थित आवास पर पहुंची है। इसके अलावा भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर 5 स्थित घर पर भी CBI पहुंची है। वहीं IPS अभिषेक पल्लव के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई। जानकारी मिली है कि दुर्ग जिले में CBI ने 16 ठिकानों पर छापेमारी की है जिसमें पूर्व डीजी आनंद छाबड़ा, IPS प्रशांत अग्रवाल, IPS अभिषेक माहेश्वरी भी शामिल हैं।
राजधानी रायपुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव, पुलिस महानिरीक्षक डॉ. आनंद छाबड़ा, अजय यादव, पुलिस महानिरीक्षक शेख आरिफ, प्रशांत अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक माहेश्वरी, अनिल टुटेजा, पूर्व मुख्यमंत्री के ओएसडी मनीष बंछोर के भिलाई 3 स्थित बंगले समेत सीबीआई के 32 बंगले पर छापेमारी चल रही है। महादेव सट्टा ऐप मामले में पहले गिरफ्तार किए गए कांस्टेबल भीम यादव, सहदेव यादव और अर्जुन यादव के घरों पर भी सीबीआई की छापेमारी चल रही है।
आपको बता दें कि इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाले के सिलसिले में 10 मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के बेटे और अन्य के ठिकानों पर छापेमारी की थी।
What's Your Reaction?






