CBI ने खुलवाए पूर्व DIG भुल्लर के बैंक लॉकर, प्रॉपर्टी के कागजात और सोना बरामद
सीबीआई को एक डायरी भी मिली है जिसकी जांच की जा रही है।
चंडीगढ़ में सेंट्रल इनवेस्टीगेशन ब्यूरो (CBI) की तरफ से पूर्व DIG हरचरण सिंह भुल्लर के बैंक लॉकरों की जांच शुरू कर दी गई है, CBI की एक टीम आज सुबह सेक्टर 9 स्थित HDFC बैंक की ब्रांच पहुंची थी जहां हरचरण सिंह भुल्लर के लॉकर की जांच की गई।
टीम को जांच के दौरान यहां से कुछ संपत्ति के कागजात, सोना और कई चीजें बरामद हुई हैं जिनको टीम ने कब्जे में ले लिया, इसके अलावा अभी कुछ और लॉकरों की जांच की जानी है। बता दें कि सीबीआई को एक डायरी भी मिली है जिसकी जांच की जा रही है।
What's Your Reaction?