संसद भवन की सुरक्षा में सेंध, दीवार कूदकर गरुड़ द्वार तक पहुंचा शख्स
इससे पहले भी 13 दिसंबर 2023 को भी संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने का एक मामला सामने आया था
संसद भवन की सुरक्षा में एक बार फिर भारी चूक नजर आई, यहां एक अज्ञात शख्स रेल भवन की तरफ से पेड़ के जरिए दीवार फांदकर अंदर पहुंच गया। बताया जा रहा है कि शख्स गरुड़ द्वार तक पहुंच गया, जिसके बाद वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने काबू किया।
बता दें कि इससे पहले भी 13 दिसंबर 2023 को भी संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने का एक मामला सामने आया था, उस दौरान संसद की कार्यवाही के दौरान कुछ लड़के संसद भवन में घुस गए थे। जिसके बाद संसद भवन की सुरक्षा की जिम्मेदारी CISF को दी गई थी।
What's Your Reaction?