कार सवार कारोबारियों पर बम से हमला, कार से कूदकर कारोबारियों ने बचाई जान
बम से हमले का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें उमेश पाल हत्याकांड की तरह ही बाइक सवार अपराधी बम फेंकते दिख रहे हैं।

प्रयागराज में रविवार को कार सवार कारोबारियों पर अपराधियों ने बम से हमला कर दिया। बम फटते ही कारोबारी कार से कूदकर गलियों में भाग गए और आसपास के घर और दुकानों में छिपकर अपनी जान बचाई। इस हमले में दो कारोबारी गंभीर रूप से घायल हो गए साथ ही धमाके से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
बता दें कि यह मामला शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के रीवां रोड का है। बम से हमले का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें उमेश पाल हत्याकांड की तरह ही बाइक सवार अपराधी बम फेंकते दिख रहे हैं।
हमले में घायल कारोबारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए आसपास के घरों और दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
What's Your Reaction?






