बिहार का मोस्ट वांटेड हरियाणा में ढेर, विधायक से भी मांगी थी रंगदारी !
बिहार पुलिस की ओर से गुरुग्राम पुलिस को सूचना मिली थी कि बिहार का कुख्यात बदमाश सरोज राय जिसपर पर पुलिस ने 2 लाख रुपए का इनाम रखा हुआ है वह गुरुग्राम में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला है।
एमएच वन न्यूज, गुरुग्राम : दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में शुक्रवार की अल सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बिहार के मोस्ट वांटेड सरोज राय को मार गिराया है। इस दौरान एक आरोपी मौके से फरार हो गया। बिहार और गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की टीम की ओर से ज्वाइंट रूप से की गई इस मुठभेड़ में एसटीएफ के एक जवान के घायल होने की भी खबर है। मारे गए बदमाश पर 2 लाख रुपए का इनाम घोषित था, उस पर 32 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। पुलिस के मुताबिक, जब गैंगस्टर को पकड़ने पुलिस पहुंची तो उसने टीम पर हमला कर दिया, जिसके जवाब में पुलिस की ओर से फायरिंग की गई, जिसमें आरोपी सरोज की मौत हो गई। बिहार पुलिस की ओर से गुरुग्राम पुलिस को सूचना मिली थी कि बिहार का कुख्यात बदमाश सरोज राय जिसपर पर पुलिस ने 2 लाख रुपए का इनाम रखा हुआ है वह गुरुग्राम में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला है।
क्रास फायरिंग में हुई बदमाश की मौत
एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गैंगस्टर सरोज राय मेवात से गुरुग्राम में एंट्री करेगा। इसी के बाद गुरुग्राम पुलिस ने अलग-अलग जगह पर नाकेबंदी कर दी। गुरुग्राम के बार गुर्जर चौकी के पास आरोपी ने पुलिस से बचने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने इसे रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी। एसीपी ने बताया कि पुलिस ने क्रास फायरिंग की, जिसमें बदमाश सरोज राय की मौत हो गई। इस घटना में बिहार पुलिस के एक जवान को भी गोली लगी है, जिसे घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस इस बात का भी पता लगाने में जुटी है कि आरोपी सरोज पर बिहार के अलावा और कहां-कहां मामले दर्ज हैं।
What's Your Reaction?