कुनिका ने बेटे के सामने की अश्नूर की तारीफ, 21 साल की एक्टर को बहू बनाना चाहती हैं कुनिका ?
बिगबॉस 19 में फैमिली वीक शुरु हो चुका है, जिसको लेकर शो का प्रोमो भी सामने आ चुका है। इस बीच कुनिका के बेटे अयान घर में आते हैं। कुनिका ने नेश्नल टीवी पर अपनी एक ख्वाइशी ज़ाहिर की है कि उन्हें अश्नूर जैसी बहू चाहिए।
Bigg Boss 19 : बिगबॉस 19 में फैमिली वीक शुरु हो चुका है, जिसको लेकर शो का प्रोमो भी सामने आ चुका है। इस बीच कुनिका के बेटे अयान घर में आते हैं। कुनिका ने नेश्नल टीवी पर अपनी एक ख्वाइशी ज़ाहिर की है कि उन्हें अश्नूर जैसी बहू चाहिए। लगातार 3 महिने शो में रहते हुए कुनिका अपने बेटे और परीवारवालों से दूर रहीं। इसके बाद शो में अब परीवारवालों को अपने घरवालों से मिलने का मौका मिलेगा। शो के अपकमिंग एपिसोड के जारी किए गए लेटेस्ट प्रोमो में देखा जा सकता है कि कुनिका के बेटे बिगबॉस के घर में एंट्री लेते हुए नज़र आ रहे हैं।
बिगबॉस के घर में हुई कुनिका के बेटे की एंट्री
करीब तीन महिनों के बाद घर में आए अपने बेटे को देखकर कुनिका की आंखों आंसू छलक उठे और वो अचानक अपने बेटे को देखकर इमोश्नल नज़र आई। मां-बेटे के इस बॉन्ड को देखकर घर के बाकी सदस्य भी इमोश्नल हो गए। पहले तो घर में कुनिका के लाडले बेटे की एंट्री हुई और फिर उनके आने के बाद तो जैसे घर का माहोल अचानक ही चेंज हो गया। कुनिका के बेटे अयान ने घरवालों के साथ बातचीत की और इसी बीच नेश्नल टीवी पर कुनिका ने अश्नूर को लेकर एक बड़ी बात कह डाली जिसको सुनने के बाद घरवालों के होश ही उड़ गए।
अश्नूर को अपनी बहू बनाना चाहती हैं कुनिका ?
कुनिका ने अपने बेटे से बात करते हुए अश्नूर का ज़िक्र करते हुए कहा कि वो 21 साल की है और तुम 26 साल के हो। कुनिका की ये बात सभी लोग हंसने लगे। इस बात से ऐसा लग रहा था कि कुनिका शायद अश्नूर को अपने घर की बहू बनाना चाहती हैं। इस पर गौरव खन्ना ने अचानक कहा कि इन्होंने घर की सारी लड़कियों को रिजेक्ट कर दिया था। बस इतना कहा कि अश्नूर अच्छी है। इस पर अयान ने कहा कि आप सब स्टार हैं।
इसके साथ ही उन्होंने शहबाज़ को उनकी पॉपुलैरिटी के बारे में बताया कि ऑवो इतने फेमस हो गए हैं कि अब ऑटो में घूम नहीं पाएंगे। इस पर गौरव खन्ना ने फिरकी लेते हुए कहा कि – अब पैदल घूमना पड़ेगा। शाहबाज़ ने कुनिका की तारीफ की। इसके बाद उन्होंने मस्ती में हंसते हुए कुनिका की तारीफ की और बोले कि आपकी मां बहूत अच्छी हैं। वो अंजडरटेकर जैसी दिखती हैं।
What's Your Reaction?