भिवानी पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, बड़ी मात्रा में जब्त की अवैध शराब
आरोपी के घर से कुल 148 बोतल अवैध शराब भी बरामद की जिसमें देसी शराब, अंग्रेजी शराब और बीयर शामिल हैं।

हरियाणा की प्रदेश सरकार व पुलिस विभाग इन दिनों प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए अलग-अलग जिलों में विशेष अभियान चला रही है साथ ही प्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई करने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में भिवानी जिला पुलिस ने भी अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ ईशरवाल की टीम ने एक मकान पर छापेमारी की। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह तस्कर घर में ही अवैध शराब की बिक्री कर रहा थे।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए छापेमारी में एक तस्कर को गिरफ्तार किया है साथ ही आरोपी के घर से कुल 148 बोतल अवैध शराब भी बरामद की जिसमें देसी शराब, अंग्रेजी शराब और बीयर शामिल हैं। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
What's Your Reaction?






