सावधान ! क्या आपके भी हाथ -पैर गुस्सा आने पर कांपते हैं ? हो सकती है यह बिमारी
गुस्से के समय शरीर में हार्मोनल परिवर्तित होते हैं, जो मांसपेशियों की कंपकंपी का कारण बन सकते हैं इसकी कई अन्य वजहें भी हो सकती हैं, जिन्हें समझकर हाथ-पैर या बॉडी में कंपन को कंट्रोल कर सकते हैं।
क्या तेज गुस्सा आने पर आपके भी हाथ पैर कांपते हैं ? यदि हां, तो कभी आपने इसके पीछे का कारण जानने की कोशिश करी है। चलिए आज हम आपको इस लेख के माध्यम से इसके पीछे के मुख्य कारणों में बताते हैं।
गुस्से के समय शरीर में हार्मोनल परिवर्तित होते हैं, जो मांसपेशियों की कंपकंपी का कारण बन सकते हैं इसकी कई अन्य वजहें भी हो सकती हैं, जिन्हें समझकर हाथ-पैर या बॉडी में कंपन को कंट्रोल कर सकते हैं।
1. एड्रेनालाईन हार्मोन के कारण
एड्रेनालाईन हार्मोन के कारण गुस्सा या क्रोध आने पर हाथ-पैरों के कांपने का मुख्य कारण एड्रेनालाईन हार्मोन हो सकता है। क्रोध आने पर शरीर फाइट या फ्लाइट रिएक्शन के तौर पर एड्रेनालाईन हार्मोन करता हैबी यह हार्मोन शरीर को उस सिचुएशन से निटपने के लिए तैयार करता है जब एड्रेनालाईन ज्यादा होता है जिस कारण शरीर में कंपन शुरू हो जाता है जिस वजह से हाथ पैर में झटके लगने शुरू हो जाते हैं।
2. मांस-पेशियों में तनाव ( खिंचाव)
अत्याधिक क्रोध आने पर मांस पेशियों में खिंचाव आने लगता है जिस कारण से भी हाथ-पैरों में कंपन शुरू हो जाती है, ऐसा अक्सर तब होता है, जब गुस्से में इंसान अपना कंट्रोल खो देता है ऐसी सिचुएशन में कई दिक्कतें हो सकती हैं।
3. दिल की धड़कनें तेज होना
ज्यादा गुस्सा आना या फिर दिल हाथ पैर कांपने के कारण दिल की धड़कन की रफ्तार भी तेज हो जाती है जिस कारण कई बार दिल का दौरा पड़ने का खतरा बना रहता है।
4. तनाव में रहना
अक्सर कई बार गुस्सा आने के कारण व्यक्ति तनाव या फिर चिंता ग्रस्त रहता है जिस कारण व्यक्ति हमेशा चिड़चिड़ा सा रहने लगता है ऐसी कंडीशन में शरीर या हाथ-पैर कांपने लगते हैं ऐसा मानसिक और शारीरिक थकान की वजह से भी हो सकता है।
What's Your Reaction?