हरियाणा की इस यूनिवर्सिटी में उगाई गई प्रतिबंधित अफीम

यूनिवर्सिटी में 100 से ज्यादा अफीम के पौधे मिले हैं, पौधों को फूलों के बीच इस तरह उगाया गया है कि किसी को पता ही नहीं चलता, जिस जगह अफीम उगाई गई है, वहां यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ अधिकारियों के दफ्तर हैं।

Mar 27, 2025 - 16:59
Mar 27, 2025 - 17:55
 34
हरियाणा की इस यूनिवर्सिटी में उगाई गई प्रतिबंधित अफीम

हरियाणा के रोहतक स्थित दादा लखमी चंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स (SUPVA) में अफीम की खेती का मामला सामने आया है, जिसके चलते यूनिवर्सिटी सवालों के घेरे में आ गई है। यूनिवर्सिटी में 100 से ज्यादा अफीम के पौधे मिले हैं, पौधों को फूलों के बीच इस तरह उगाया गया है कि किसी को पता ही नहीं चलता, जिस जगह अफीम उगाई गई है, वहां यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ अधिकारियों के दफ्तर हैं।

बुधवार को जब यूनिवर्सिटी के छात्रों ने इसकी शिकायत की तो यूनिवर्सिटी प्रशासन हरकत में आया, फिलहाल इस मामले में 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। बता दें कि हरियाणा में अफीम की खेती पूरी तरह से प्रतिबंधित है। अगर कोई इस मामले में संलिप्त पाया जाता है तो उसे 20 साल तक की सजा का प्रावधान है।

कमेटी गठित कर जांच की जा रही है- रजिस्ट्रार

इस मामले में यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार गुंजन मलिक ने कहा कि यूनिवर्सिटी कैंपस में अफीम के पौधे उगाने की शिकायत मिली थी। जिस पर तुरंत एक्शन लेते हुए 5 सदस्यों की टीम गठित कर दी गई है। मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow