बुलेट की रफ्तार से श्रेयस अय्यर के सिर पर लगी गेंद, हेलमेट ने बचा ली जान
पंजाब के लिए गुरनूर सिंह और मयंक मार्कंडे ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मुंबई के मुंह से यह मैच 1 रन से टीम को रोमांचक जीत दिलाई।
चोट से उभरने के बाद टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के लिए मैदान पर उतरे। कप्तान श्रेयस अय्यर ने मुंबई के लिए पहले मैच में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ दमदार वापसी करते हुए 82 रनों की पारी खेली थी, जिसके बाद वह पंजाब के खिलाफ दूसरा मैच खेलने उतरे थे जिस दौरान उनके साथ ऐसा हादसा हुआ कि वह बाल-बाल बच गए।
दरअसल मुंबई और पंजाब के बीच खेले गए मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे श्रेयस अय्यर पहली गेंद का सामना करते ही चोटिल हो गए। बुलेट की रफ्तार से आई गेंद अचानक से उनके सिर पर आ कर लगी, लेकिन गनीमत रही की हेलमेट की वजह से वह बच गए नहीं तो उनके साथ कुछ भी अनहोनी हो सकती थी। लेकिन कुछ मिनट के ब्रेक बाद अय्यर दोबारा बैटिंग के लिए तैयार हुए, फिर उसी गेंदबाज को चौका जड़कर गेंदबाज का स्वागत किया।
मुंबई और पंजाब के बीच खेले गए इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरुआत खराब रही, टीम ने महज 65 रन के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए, लेकिन इसके बाद रमनदीप सिंह और अनमोलप्रीत ने पारी संभाला। दोनों बल्लेबाजों के अर्धशतक की बदौलत पंजाब ने 216 रन बनाए।
जिसके बाद गेंदबाजी में पंजाब ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए 25 25 रन के स्कोर पर मुंबई को पहला झटका दिया। सरफराज खान ने महज 20 गेंदों में 63 रन ठोक दिए, जिसके बाद एक समय ऐसा था कि यह मैच एकतरफा लगने लगा। लेकिन पंजाब के लिए गुरनूर सिंह और मयंक मार्कंडे ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मुंबई के मुंह से यह मैच 1 रन से टीम को रोमांचक जीत दिलाई। दोनों गेंदबाजों ने 4-4 विकेट झटके।
What's Your Reaction?