बाबा बागेश्वर की ‘सनातन हिंदू एकता’ पदयात्रा जारी, 160 किमी की दूरी तय करेगी यह यात्रा
उन्होंने यात्रा में आई भीड़ को लेकर कहा कि यह बजरंगबली के भक्तों की भक्ति का उबाल है साथ ही उन्होनें कहा कि जब एक आवाज में हिंदू एक दिन धर्म विरोधियों के खिलाफ सड़कों पर उतर जाएंगे तो उसी दिन इस देश में हिंदुओं पर होने वाला अत्याचार बंद हो जाएगा।
श्री बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की 160 किलोमीटर की 'सनातन हिंदू एकता पदयात्रा' जारी है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने इस पदयात्रा की शुरूआत मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से की है। इस पदयात्रा के जरिए धीरेंद्र शास्त्री गांव-गांव, शहर-शहर जाएंगे और हम एक हैं तो सेफ हैं के साथ हिन्दू एकता की बात जन-जन तक पहुंचाएंगे।
उनकी यह यात्रा बागेश्वर धाम से ओरछा धाम में 29 नवंबर को समाप्त होगी। 21 नवंबर से शुरू हुई बाबा बागेश्वर की यात्रा में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में उनके अनुयायी पहुंचे हैं। बागेश्वर धाम से ओरछा तक जाने वाली इस यात्रा का नेतृत्व कर रहे पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है जिसे रोकने के लिए सड़क पर उतरने की जरूरत है।
उन्होंने यात्रा में आई भीड़ को लेकर कहा कि यह बजरंगबली के भक्तों की भक्ति का उबाल है साथ ही उन्होनें कहा कि जब एक आवाज में हिंदू एक दिन धर्म विरोधियों के खिलाफ सड़कों पर उतर जाएंगे तो उसी दिन इस देश में हिंदुओं पर होने वाला अत्याचार बंद हो जाएगा।
What's Your Reaction?