अमृतसर और तरनतारन में BSF की बड़ी कार्रवाई, तलाशी के दौरान 4 ड्रोन और हेरोइन के पैकेट किए बरामद 

इस दौरान सर्च ऑपरेशन करते हुए अमृतसर और तरनतारन से बड़ी सफलता हासित की है, जवानों ने 4 ड्रोन और 2 हेरोइन के पैकेट के बरामद किए है

Jun 2, 2025 - 08:01
 30
अमृतसर और तरनतारन में BSF की बड़ी कार्रवाई, तलाशी के दौरान 4 ड्रोन और हेरोइन के पैकेट किए बरामद 

पंजाब सरकार की तरफ से प्रदेश में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, इसी अभियान के तहत सीमावर्ती जिलों में BSF की तरफ से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

इस दौरान सर्च ऑपरेशन करते हुए अमृतसर और तरनतारन से बड़ी सफलता हासित की है, जवानों ने 4 ड्रोन और 2 हेरोइन के पैकेट के बरामद किए है ये बरामदगी अमृतसर के रतनखुर्द और धनोई खुर्द से की गई है, वहीं तरनतारन के खेमकरण और दल गांव से की गई है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow