दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज आ सकती है BJP उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट
गौरतलब हो कि इससे पहले भाजपा ने पहली सूची में 29 उम्मीदवारों के नाम जारी किए थे।
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी आज उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी कर सकती है। दरअसल उम्मीदवारों के नाम पर मंथन के लिए शुक्रवार को भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में पार्टी ने 41 उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई।
बता दें कि बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत पार्टी के अन्य कई बड़े नेता शामिल हुए।
सूत्रों के मुताबिक नरेला से राजकरण खत्री, राजेंद्र नगर से उमंग बजाज, मटियाला से संदीप सेहरावत, मुंडका से गजेंद्र दलाल और वजीरपुर से पूनम भारद्वाज को टिकट मिल सकता है। गौरतलब हो कि इससे पहले भाजपा ने पहली सूची में 29 उम्मीदवारों के नाम जारी किए थे।
What's Your Reaction?