BJP का 'वक्फ सुधार जनजागरण अभियान', मुस्लिम महिलाओं ने CM धामी का किया स्वागत
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि वक्फ संशोधन केंद्र सरकार का एक ऐतिहासिक निर्णय है लाखों एकड़ जमीन जिस पर वक्फ अपना दावा करता है वो किसी गरीब मुसलमान के हित में नहीं आती थी
वक्फ सुधार जन-जागरण अभियान के तहत देहरादून स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम शामिल हुए। इस दौरान मुस्लिम महिलाओं ने सीएम धामी का स्वागत किया।
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि वक्फ संशोधन केंद्र सरकार का एक ऐतिहासिक निर्णय है। लाखों एकड़ जमीन जिस पर वक्फ अपना दावा करता है वो किसी गरीब मुसलमान के हित में नहीं आती थी, ऐसे में इस कानून में संशोधन जरूरी हो गया था और हम सभी को इसका स्वागत करना चाहिए।
What's Your Reaction?