BJP ने रूठों को मनाया, कविता जैन के घर पहुंचे कार्यवाहक CM सैनी, राजीव आज वापस लेंगे नामांकन

आखिरी वक्त में कांग्रेस और बीजेपी अपने बागी नेताओं को मनाने की पुरजोर कोशिश कर रही है। सोनीपत से टिकट कटने से नाराज पूर्व मंत्री कविता जैन और उनके पति मनोहर लाल खट्टर के

Sep 16, 2024 - 12:05
 100
BJP ने रूठों को मनाया, कविता जैन के घर पहुंचे कार्यवाहक CM सैनी, राजीव आज वापस लेंगे नामांकन
Advertisement
Advertisement

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन वापस लेने का आज आखिरी दिन है। आखिरी वक्त में कांग्रेस और बीजेपी अपने बागी नेताओं को मनाने की पुरजोर कोशिश कर रही है। सोनीपत से टिकट कटने से नाराज पूर्व मंत्री कविता जैन और उनके पति मनोहर लाल खट्टर के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन को मनाने के लिए आज कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली सोनीपत पहुंचे। बंद कमरे में हुई बैठक के बाद नायब सैनी ने कविता जैन और राजीव जैन को मना लिया। अब राजीव जैन अपना नामांकन वापस लेंगे।

आपको बता दें कि सोनीपत में बीजेपी ने कांग्रेस से आए निखिल मदान को टिकट दिया है। जिसके बाद राजीव जैन ने बीजेपी से बगावत कर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया था। वहीं हिसार में बीजेपी की महिला मोर्चा की पूर्व प्रधान गायत्री देवी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा- महिला मोर्चा से जुड़ी किसी भी महिला को टिकट न देकर उनका अपमान किया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow