BJP ने निशिकांत दुबे के बयान से बनाई दूरी, निशिकांत दुबे के बयान से पार्टी का लेना देना नहीं- नड्डा

सुप्रीम कोर्ट की ओर से राष्ट्रपति को विधेयकों पर फैसला लेने के लिए एक समय सीमा तय करने का विवाद बढ़ता जा रहा है.

Apr 20, 2025 - 09:00
 20
BJP ने निशिकांत दुबे के बयान से बनाई दूरी,  निशिकांत दुबे के बयान से पार्टी का लेना देना नहीं- नड्डा

सुप्रीम कोर्ट की ओर से राष्ट्रपति को विधेयकों पर फैसला लेने के लिए एक समय सीमा तय करने का विवाद बढ़ता जा रहा है. इस पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बाद बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने ऐतराज जताया है. सांसद ने कहा कि भारत के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति राष्ट्रपति करते हैं। ऐसे में CJI किसी अपॉइंटिंग अथॉरिटी को निर्देश कैसे दे सकते हैं. उन्होंने कहा संसद इस देश का कानून बनाती है.

सांसद ने कहा देश में गृह युद्ध के लिए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया संजीव खन्ना जिम्मेदार हैं. वहीं धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए सुप्रीम कोर्ट जिम्मेदार है. वहीं, निशिकांत के बयान से बीजेपी ने किनारा किया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- निशिकांत दुबे और दिनेश शर्मा का न्यायपालिका एवं देश के चीफ जस्टिस पर दिए गए बयान से पार्टी का कोई लेनादेना नहीं है. ये इनका व्यक्तिगत बयान हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow