भाजपा ने संगठन चुनाव को लेकर पार्टी मुख्यालय में बुलाई बैठक, सभी संगठन मंत्री और राज्यों के प्रभारी भी रहेंगे मौजूद 

सूत्रों की मानें तो भाजपा दिसंबर तक राज्य स्तर के संगठन के चुनाव संपन्न कर लेना चाहती है जिससे कि जनवरी में बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव कराया जा सके। 

Nov 22, 2024 - 09:17
 44
भाजपा ने संगठन चुनाव को लेकर पार्टी मुख्यालय में बुलाई बैठक, सभी संगठन मंत्री और राज्यों के प्रभारी भी रहेंगे मौजूद 

भारतीय जनता पार्टी ने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष और संगठन चुनाव को लेकर अपनी तैयारी तेज कर दी है, इसी को लेकर भाजपा ने आज पार्टी मुख्यालय में भाजपा के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में एक अहम बैठक बुलाई है। 

दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाली इस बैठक में भाजपा के सभी प्रदेश अध्यक्ष, संगठन मंत्री, राज्यों के संगठन के चुनाव प्रभारी, केंद्रीय चुनाव प्रभारी और अन्य नेता मौजूद रहेंगे। 

बता दें कि इस बैठक में अध्यक्ष 30 नवंबर से पहले मंडल स्तर के चुनाव संपन्न कराए जाने को लेकर समीक्षा करेंगे, और संगठन के चुनाव की प्रगति पर पदाधिकारी के साथ बात करेंगे, वहीं अगर सूत्रों की मानें तो भाजपा दिसंबर तक राज्य स्तर के संगठन के चुनाव संपन्न कर लेना चाहती है जिससे कि जनवरी में बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव कराया जा सके। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow