कोलकाता : चिकित्सक हत्या मामले को लेकर BJP और TMC करेगी प्रदर्शन 

भाजपा शुक्रवार को दूसरे दिन भी एस्प्लेनेड में धरना देगी। वह इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे और पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग कर रही है।

Aug 30, 2024 - 11:07
 17
कोलकाता : चिकित्सक हत्या मामले को लेकर BJP और TMC करेगी प्रदर्शन 
Advertisement
Advertisement

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के कथित बलात्कार और हत्या की घटना के विरोध में कोलकाता में शुक्रवार को कई राजनीतिक दल और नागरिक समाज संगठन के सदस्य सड़कों पर उतरेंगे।

कोलकाता में महिला चिकित्सक को न्याय दिलाने की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन तीसरे सप्ताह भी जारी हैं। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दोनों ही इस मामले पर प्रदर्शन करेंगी।

राज्य महिला आयोग की कथित निष्क्रियता से हताश भाजपा की महिला इकाई की सदस्य आयोग के कार्यालय तक मार्च करेंगी।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि महिला मोर्चा की सदस्य कार्यालय को बाहर से बंद करेंगी।

भाजपा शुक्रवार को दूसरे दिन भी एस्प्लेनेड में धरना देगी। वह इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे और पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग कर रही है।

इस बीच, तृणमूल ने राज्य के हर कॉलेज में प्रदर्शन करने का फैसला किया है। वह केंद्र सरकार से बलात्कारियों के लिए मृत्युदंड संबंधी कानून पारित करने की मांग करेगी।

कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सेमिनार कक्ष में नौ अगस्त को प्रशिक्षु महिला चिकित्सक का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow