आंटी ने तो CID को भी कर दिया फेल! घर पर भूली बेटी Airpods तो मां ने लगा दिया धांसू दिमाग

जहां एक बेटी ने अपनी मां से एक काम करने को कहा था। जिसके बाद मां ने उस काम को इस तरह से अंजाम दिया कि मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।

Oct 4, 2024 - 16:40
 56
आंटी ने तो CID को भी कर दिया फेल! घर पर भूली बेटी Airpods तो मां ने लगा दिया धांसू दिमाग
Advertisement
Advertisement

घर को सही तरीके से मैनेज करना और चलाना अगर कोई जानता है तो वो सिर्फ मां ही होती है। मां इस बात को अच्छे से जानती है कि कब और कैसे चीजों को सही करना है। इसका एक उदाहरण हाल ही में सोशल मीडिया पर देखने को मिला। जहां एक बेटी ने अपनी मां से एक काम करने को कहा था। जिसके बाद मां ने उस काम को इस तरह से अंजाम दिया कि मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।

बेटी घर पर ही एयरपॉड भूल गई

दरअसल, एक लड़की अपने एयरपॉड घर पर ही भूल गई। जिसके बाद उसने अपनी मां को मैसेज लिखकर कहा कि वो इन एयरपॉड को उसके ऑफिस तक सुरक्षित पहुंचा दें और इस बात का ध्यान रखें कि डिलीवरी एजेंट को पता न चले कि वो क्या डिलीवर करने जा रहा है। इसके बाद मां ने डिलीवरी बॉय के जरिए उस चीज को इतने सुरक्षित तरीके से भेजा कि उसे इस बात की भनक तक नहीं लगी कि उस पार्सल में क्या है।

मां ने बड़ी ही समझदारी से उन्हें डिलीवर किया

जब एयरपॉड बेटी के हाथ में पहुंचे तो वो अपनी मां के इस स्मार्ट काम से काफी प्रभावित हुई और उसने इस काम को सोशल मीडिया पर दूसरे लोगों के साथ शेयर किया। लड़की ने अपने हाथों में एक स्टील का डिब्बा पकड़ा हुआ है और वह डिब्बे की तस्वीर पोस्ट कर रही है, जिसमें दिखाया गया है कि उसकी माँ ने उन एयरपॉड्स को इन डिब्बों में रखकर भेजा था, ताकि किसी को पता न चले कि उन डिब्बों में क्या डिलीवर किया जा रहा है।

लड़की की पोस्ट वायरल हो गई

लड़की ने यह पोस्ट अपने एक्स हैंडल @Bahaarnotbahar से शेयर की है, जहाँ उसने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि - "आज मैं अपने एयरपॉड्स घर पर भूल गई, इसलिए मैंने मम्मी से कहा कि डिलीवरी बॉय के ज़रिए भेज दें, लेकिन उसे पता न चले कि वह क्या लेकर आ रहा है। इसलिए उसने एयरपॉड्स को एक डिब्बे में पैक कर दिया।" खबर लिखे जाने तक लड़की की इस पोस्ट को 4 लाख 17 हज़ार लोगों ने देखा है और 17 हज़ार लोगों ने लाइक किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow