BJP सांसद रामचंद्र जांगड़ा को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

रोहतक जिले के महम में बीजेपी के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा को जान से मारने की कोशिश की गई। गुरुवार को बीजेपी सांसद सिरसा से पार्टी के उम्मीदवार रोहताश जांगड़ा का नामांकन दाखिल करवाकर वापस लौट रहे थे।

Sep 13, 2024 - 14:19
 24
BJP सांसद  रामचंद्र जांगड़ा को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

रोहतक जिले के महम में बीजेपी के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा को जान से मारने की कोशिश की गई। गुरुवार को बीजेपी सांसद सिरसा से पार्टी के उम्मीदवार रोहताश जांगड़ा का नामांकन दाखिल करवाकर वापस लौट रहे थे। राज्यसभा सांसद के गनमैन हरदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि घर वापस लौटते समय रास्ते में से ही एक केंटर उनके पीछे लग गया था। केंटर ड्राइवर ने सांसद रामचंद्र जांगड़ा की गाड़ी को टक्कर मारने की नीयत से उनके घर तक उसका पीछा किया। सांसद के ड्राइवर और सुरक्षाकर्मियों ने गाड़ी दौड़ाकर अपनी जान बचाई। जब सांसद को घर छोड़ने के बाद आरोपी केंटर का पीछा किया गया तो वह भाग गया। महम थाना पुलिस ने इस वारदात को लेकर केस दर्ज कर लिया है। 

हरदीप सिंह का कहना है कि ड्राइवर केंटर लेकर लगातार उनके पीछे लगा था। जब सांसद रामचंद्र जांगड़ा को सुरक्षित घर छोड़कर आए तो केंटर ड्राइवर वहां से भाग गया। इसके कारण नंबर नहीं दिखाई दिया। महम थाना प्रभारी सत्यपाल ने बताया कि राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा की गाड़ी को टक्कर मारने की नीयत से पीछा करने की शिकायत मिली है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। अभी तक केंटर ड्राइवर का पता नहीं लग पाया है। जल्द ही उसका पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow