हरियाणा में अरविंद केजरीवाल की लोगों से बड़ी अपील, 'झाड़ू का बटन इतना दबाना कि...'
उन्होंने रानिया में कहा, ''एक मौका दे दो हरियाणा की भी सेवा का, यहां भी स्कूल अच्छी करेंगे, बिजली फ्री करेंगे, आप कहोगे कि सरकार में तो आ नहीं रहे, कैसे
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल इन दिनों हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार में जुटे हैं, इस बीच उन्होंने दावा किया है कि हरियाणा में AAP के बिना सरकार नहीं बनेगी। उन्होंने रानिया में कहा, ''एक मौका दे दो हरियाणा की भी सेवा का, यहां भी स्कूल अच्छी करेंगे, बिजली फ्री करेंगे, आप कहोगे कि सरकार में तो आ नहीं रहे, कैसे
क्या आप करेंगे? मेरा जवाब है कि जो भी सरकार बन रही है, वह हमारे बिना नहीं बन रही है। हम काम करवाएंगे। दिल्ली की जनता ने भाजपा-कांग्रेस को छोड़कर आप को चुना और फिर उन दोनों पार्टियों को भूल गई। झाड़ू का बटन इतना दबाओ कि बटन खराब हो जाए।''
वे मेरी ईमानदारी पर हमला करना चाहते थे- केजरीवाल
दिल्ली के पूर्व सीएम ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने मुझे जेल में डाल दिया। मेरा दोष यह है कि मैंने 10 साल दिल्ली के सीएम रहते हुए अच्छे स्कूल बनवाए। मैंने दिल्ली और पंजाब में लोगों को मुफ्त बिजली दी। मैंने बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थयात्रा की व्यवस्था की। कोई भी भ्रष्ट व्यक्ति इतना काम नहीं कर सकता। दिल्ली में बिजली मुफ्त करने में 3000 करोड़ लगे।
अगर मैं भ्रष्ट होता तो 3000 करोड़ जेब में रख लेता। हरियाणा में बिजली मुफ्त नहीं है। उन्होंने कहा कि 22 राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं। वहां बिजली सबसे महंगी है। उन्होंने मुझे जेल में इसलिए डाला क्योंकि वे मेरी ईमानदारी को ठेस पहुंचाना चाहते थे। मेरे कट्टर दुश्मन भी कहते हैं कि केजरीवाल भ्रष्ट नहीं हो सकते। उन्होंने मुझे जेल में तोड़ने की कोशिश की, मेरी इंसुलिन बंद कर दी। भगवान की कृपा से मैं आज आपके सामने जिंदा हूं।
'वे हमारा हौसला नहीं तोड़ सकते'
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वे मेरा हौसला तोड़ना चाहते थे, लेकिन मैं हरियाणा से हूं, हरियाणा के लोग मजबूत हैं, वे हमारा हौसला नहीं तोड़ सकते। मैं आपसे वोट मांगने नहीं आया हूं क्योंकि मुझे सत्ता में आना है। मैंने दिल्ली की सत्ता छोड़ दी है।
आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि मुझसे किसी ने इस्तीफा देने को नहीं कहा। मैंने खुद इस्तीफा दिया। मैंने दिल्ली की जनता से कहा कि अगर आप मुझे दोबारा चुनेंगे तो मैं सीएम बनूंगा। मुझे मौका दीजिए और मैं हरियाणा की भी सेवा करूंगा। हम यहां के स्कूलों को भी बेहतर बनाएंगे, बिजली फ्री करेंगे। आप कहेंगे कि आप सरकार में नहीं आ रहे हैं, आप कैसे करेंगे।
What's Your Reaction?