डोनाल्ड ट्रंप के ऐलान पर अरविंद केजरीवाल हुए खुश, 'अमेरिका पहुंची फ्री रेवड़ी'

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस ऐलान के बाद दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस पर कटाक्ष किया। उन्होंने एक्स-पोस्ट पर ट्रंप के बयान का हवाला देते हुए कहा कि अब अमेरिका में भी 'मुफ्त रेवड़ी' मिल रही है।

Oct 11, 2024 - 16:46
Oct 11, 2024 - 17:19
 31
डोनाल्ड ट्रंप के ऐलान पर अरविंद केजरीवाल हुए खुश, 'अमेरिका पहुंची फ्री रेवड़ी'
Advertisement
Advertisement

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सरगर्मी चरम पर है, लेकिन इसकी गूंज अब दिल्ली में भी सुनाई देने लगी है। दरअसल, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने देश के मतदाताओं से वादा किया है कि अगर वह इस बार राष्ट्रपति चुनाव जीतते हैं तो बिजली की दरें आधी कर देंगे। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस ऐलान के बाद दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस पर कटाक्ष किया। उन्होंने एक्स-पोस्ट पर ट्रंप के बयान का हवाला देते हुए कहा कि अब अमेरिका में भी 'मुफ्त रेवड़ी' मिल रही है।

यह है डोनाल्ड ट्रंप का बयान

अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था, "मैं चुनाव जीतने के 12 महीने के भीतर ऊर्जा और बिजली की कीमत आधी कर दूंगा। मैं अपने पर्यावरण संबंधी वादों को गंभीरता से लूंगा और संबंधित परियोजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाऊंगा। मैं अमेरिका में बिजली उत्पादन क्षमता को तेजी से दोगुना करूंगा। इससे महंगाई कम होगी। अमेरिका और मिशिगन दुनिया में कारखाने बनाने के लिए सबसे अच्छी जगह बन जाएंगे.."

देखें Video   'फ्री की रेवड़ी US तक पहुंची...' | Arvind Kejriwal | Donald Trump

'मुफ्त मिठाइयों पर दुनिया ध्यान देती है'

आप सांसद राघव चड्ढा ने शुक्रवार को अपने एक्स पोस्ट में अमेरिकी चुनाव में बिजली बिल आधा करने के डोनाल्ड ट्रंप के बयान का भी जिक्र किया। उन्होंने लिखा, "ट्रंप द्वारा बिजली बिलों पर 50 प्रतिशत की छूट से पता चलता है कि अरविंद केजरीवाल ने वैश्विक स्तर पर शासन के लिए कैसे मानक तय किए हैं! सस्ती बिजली, मुफ्त पानी, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा और मुफ्त विश्व स्तरीय शिक्षा का उनका शासन मॉडल वास्तव में जन कल्याण का एक बेहतरीन उदाहरण है। दुनिया इस पर ध्यान देती है।"

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow