Bangladesh में एक और हिंदू की निर्मम हत्या, पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया
बांग्लादेश में एक बार फिर अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय को निशाना बनाए जाने का मामला सामने आया है। नरसिंहदी इलाके में एक हिंदू युवक की हत्या कर दी गई।
बांग्लादेश में एक बार फिर अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय को निशाना बनाए जाने का मामला सामने आया है। नरसिंहदी इलाके में एक हिंदू युवक की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान चंचल चंद्र भौमिक के रूप में हुई है।
वरिष्ठ पत्रकार ने दी जानकारी
बांग्लादेश के वरिष्ठ पत्रकार सलाहउद्दीन शोएब चौधरी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस घटना की जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा कि बांग्लादेश में हिंदुओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है और यह घटना उसी कड़ी का हिस्सा है। सलाहउद्दीन चौधरी के अनुसार, इससे पहले मेमनसिंह में दीपू चंद्र दास और शरियातपुर में खोकन चंद्र दास की भी इसी तरह हत्या की गई थी। अब नरसिंहदी में चंचल चंद्र भौमिक को एक दुकान के अंदर जिंदा जला दिया गया। यह वारदात शुक्रवार रात की बताई जा रही है।
परिवार की जिम्मेदारी उठा रहा था चंचल
चंचल चंद्र भौमिक कोमिला जिले के लक्ष्मीपुर गांव का रहने वाला था। पिता के निधन के बाद परिवार की जिम्मेदारी उसी पर थी। उसकी मां लंबे समय से बीमार रहती है और उसका एक भाई दिव्यांग है। वह पिछले छह वर्षों से नरसिंहदी में रूबल मियां के गैराज में काम कर रहा था और वहीं रहता था।
CCTV में कैद हुई वारदात
स्थानीय लोगों के मुताबिक, शुक्रवार को काम खत्म करने के बाद चंचल गैराज में ही सो गया था। पास लगे CCTV कैमरे में देखा गया कि देर रात एक व्यक्ति वहां पहुंचा, पेट्रोल डालकर आग लगाई और काफी देर तक वहीं खड़ा रहा। जब उसे यकीन हो गया कि चंचल की मौत हो चुकी है, तब वह वहां से चला गया।
हिंदू संगठनों में नाराजगी
इस वारदात के बाद बांग्लादेश के हिंदू संगठनों और आम लोगों में नाराजगी है। संगठनों ने इसे अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ती हिंसा का गंभीर उदाहरण बताया है। बीते कुछ महीनों में बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमलों की कई घटनाएं सामने आई हैं। यह सिलसिला छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के बाद और तेज हुई है।
What's Your Reaction?