पहलगाम आतंकी हमले पर देश-विदेश में आक्रोश, सिडनी में एकत्रित हुआ हिंदू सर्व संघ
कनाडा के टोरंटो में उत्तरी अमेरिका के हिन्दूओं के गठबंधन और हिंदू कनाडाई संगठनों के साथ मिलकर पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया
पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देश के साथ साथ विदेशों में भी लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है, वहीं ऑस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीय लोगों में भी आक्रोश देखने को मिला। सिडनी के वेंटवर्थविल में भारतीय मूल के लोगों ने आतंकियों के खिलाफ फांसी की मांग की है।
ऑस्ट्रेलिया से हिंदू सर्व संघ संस्था की प्रधान और समाजसेवी विजयालक्ष्मी ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि बीते दिनों जिस तरह से पहलगाम में नाम और धर्म पूछ कर हिंदुओं को निशाना बनाया गया है यह बेहद क्रूर और अमानवीय कृत्य है जिसे किसी भी दशा में माफ नहीं किया जा सकता।
इसी बीच कनाडा के टोरंटो में उत्तरी अमेरिका के हिन्दूओं के गठबंधन और हिंदू कनाडाई संगठनों के साथ मिलकर पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया साथ ही उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
What's Your Reaction?