राष्ट्रीय युवा संकुल, हरियाणा में युवा सशक्तिकरण और राष्ट्रीय एकीकरण का प्रभावशाली उत्सव- राज्य मंत्री गौरव गौतम

हरियाणा के युवा सशक्तिकरण व उद्यमिता एवं खेल राज्य मंत्री श्री गौरव गौतम ने भारत स्काउट्स और गाइड्स की युवा विकास को बढ़ावा देने में नवाचारी गतिविधियों के माध्यम से की गई दृढ़ प्रतिबद्धता की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह उत्सव भारत के भविष्य को आकार देने में युवाओं की अपार संभावनाओं को न केवल रेखांकित करता है बल्कि यह भी दर्शाता है कि भारत स्काउट्स और गाइड्स जैसे संगठन राष्ट्रीय गौरव, जिम्मेदारी, और पर्यावरणीय जागरूकता की भावना को देश भर के युवाओं में पोषित करने में किस प्रकार महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Feb 23, 2025 - 22:16
 15
राष्ट्रीय युवा संकुल, हरियाणा में युवा सशक्तिकरण और राष्ट्रीय एकीकरण का प्रभावशाली उत्सव- राज्य मंत्री गौरव गौतम
Advertisement
Advertisement

हरियाणा के युवा सशक्तिकरण व उद्यमिता एवं खेल राज्य मंत्री श्री गौरव गौतम ने भारत स्काउट्स और गाइड्स की युवा विकास को बढ़ावा देने में नवाचारी गतिविधियों के माध्यम से की गई दृढ़ प्रतिबद्धता की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह उत्सव भारत के भविष्य को आकार देने में युवाओं की अपार संभावनाओं को न केवल रेखांकित करता है बल्कि यह भी दर्शाता है कि भारत स्काउट्स और गाइड्स जैसे संगठन राष्ट्रीय गौरव, जिम्मेदारी, और पर्यावरणीय जागरूकता की भावना को देश भर के युवाओं में पोषित करने में किस प्रकार महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

 राज्य मंत्री श्री गौरव गौतम ने यह बात आज गडपुरी, पलवल में राष्ट्रीय एकीकरण शिविर, राष्ट्रीय कब बुलबुल उत्सव, और गोल्डन एरो पुरस्कार रैली के समापन समारोह के दौरान सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे युवा जलवायु परिवर्तन और अन्य वैश्विक चुनौतियों पर कार्रवाई करते हैं, यह आयोजन उनकी दुनिया पर स्थायी प्रभाव डालने की क्षमता की शक्तिशाली याद दिलाता है। उन्होंने राष्ट्रीय एकीकरण शिविर की सराहना की, जिसे उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत‘ की दृष्टि के अनुरूप बताया है।

 

इस आयोजन का एक महत्वपूर्ण क्षण 22 फरवरी को विश्व विचार दिवस और संस्थापक दिवस का अवलोकन था, जो स्काउट्स और गाइड्स आंदोलन के संस्थापकों, लॉर्ड बेडन पॉवेल और लेडी ओलेव बेडन पॉवेल की संयुक्त जन्मतिथि है। इस कार्यक्रम में पूरे देश से 400 से अधिक स्काउट्स और गाइड्स ने एकत्रित होकर भाग लिया। इस अवसर पर भारत स्काउट्स और गाइड्स के अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार जैन ने कब्स और बुलबुल्स को प्रतिष्ठित गोल्डन एरो पुरस्कार प्रमाण पत्र प्रदान किए। भारत स्काउट्स और गाइड्स के मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त, डॉ. के.के. खंडेलवाल, ने श्री बबलू गोस्वामी, सहायक निदेशक को सर्वोच्च वयस्क नेता प्रशिक्षक पाठ्यक्रम पूरा करने और श्री यशपाल हुड्डा, युवा समन्वयक को इकाई नेता प्रशिक्षण पाठ्यक्रम पूरा करने पर सम्मानित किया। इस अवसर पर हरियाणा राज्य भारत स्काउट्स और गाइड्स के मानद सचिव श्री मनी राम शर्मा भी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow