अमृतपाल के साथियों की अजनाला कोर्ट में हुई पेशी, 7 आरोपियों को 4 दिन की रिमांड पर भेजा
जानकारी के अनुसार अमृतपाल सिंह के साथी दलजीत सिंह कलसी, भगवंत सिंह उर्फ प्रधानमंत्री बाजेके, बसंत सिंह, कुलवंत सिंह, हरजीत सिंह, गुरिंदर पाल सिंह और गुरमीत सिंह को पंजाब पुलिस अजनाला लेकर आई है।

लोकसभा क्षेत्र खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह के 7 साथियों को असम की डिब्रूगढ़ जेल से पंजाब लाया गया है। पंजाब पुलिस की टीम इन्हें लेकर अजनाला कोर्ट पहुंची है, जहां इन्हें पेश किया गया है। कोर्ट ने सभी आरोपियों को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार अमृतपाल सिंह के साथी दलजीत सिंह कलसी, भगवंत सिंह उर्फ प्रधानमंत्री बाजेके, बसंत सिंह, कुलवंत सिंह, हरजीत सिंह, गुरिंदर पाल सिंह और गुरमीत सिंह को पंजाब पुलिस अजनाला लेकर आई है। इनकी पेशी को देखते हुए अजनाला कोर्ट के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इन सभी के यहां आने से पहले ही इनके परिजन यहां पहुंच गए थे, लेकिन फिलहाल किसी को भी इनके पास जाने की इजाजत नहीं है।
आपको बता दें कि अमृतपाल सिंह समेत ये सभी NSA के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद थे। बता दें कि उक्त आरोपियों ने फरवरी 2023 में अजनाला थाने पर हमला किया था और कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे।
What's Your Reaction?






