America में बर्फीले तूफान के बीच उड़ान भरते ही प्राइवेट जेट क्रैश, विमान में 8 लोग थे सवार
अमेरिका में भीषण सर्दियों के तूफान के बीच, बैंगोर एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक प्राइवेट जेट क्रैश हो गया। विमान में आठ लोग सवार थे।
अमेरिका इस समय भीषण बर्फीले तूफान की चपेट में है, जिसने आम जनजीवन को पूरी तरह ठप कर दिया है। इसी उथल-पुथल के बीच मेन राज्य से एक गंभीर विमान हादसे की खबर सामने आई है। रविवार शाम बैंगोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही एक निजी जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में कुल आठ लोग सवार थे, जिनमें तीन क्रू सदस्य और पांच यात्री शामिल थे।
हादसे के तुरंत बाद एहतियातन एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया और राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंच गया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि विमान में सवार सभी लोगों की स्थिति क्या है। दुर्घटनाग्रस्त विमान बॉम्बार्डियर चैलेंजर 650 बिजनेस जेट बताया जा रहा है।
कैसे हुआ हादसा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह दुर्घटना शाम करीब 7:45 बजे हुई। टेकऑफ से कुछ समय पहले एयर ट्रैफिक कंट्रोल और पायलट के बीच हुई बातचीत में कम दृश्यता और बर्फ जमने (आइसिंग) की समस्या का जिक्र किया गया था। रनवे से उड़ान की अनुमति मिलने के लगभग दो मिनट बाद ही कंट्रोल टावर से आदेश दिया गया कि सभी विमानों की आवाजाही तत्काल रोक दी जाए।
इसके बाद जानकारी मिली कि विमान पलटकर रनवे पर पड़ा है। हालात की गंभीरता को देखते हुए एयरपोर्ट पर आपातकाल लागू कर दिया गया और केवल इमरजेंसी वाहनों को ही रनवे पर जाने की अनुमति दी गई।
भीषण सर्दी और तूफान से जूझ रहा अमेरिका
यह हादसा ऐसे वक्त हुआ है जब अमेरिका के बड़े हिस्से में जबरदस्त शीत लहर और बर्फीले तूफान का कहर जारी है। भारी बर्फबारी और फ्रीजिंग रेन के कारण देश के 37 राज्यों में करीब 19 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं। 20 से अधिक राज्यों में आपात स्थिति घोषित करनी पड़ी है।
रॉकी पर्वत श्रृंखला से लेकर न्यू इंग्लैंड तक हर तरफ बर्फ की मोटी परत जमी हुई है। कई इलाकों में तापमान माइनस 20 से माइनस 30 डिग्री सेल्सियस तक महसूस किया गया, वहीं व्हाइट हाउस भी बर्फ की चादर में ढका नजर आया।
उड़ानें रद्द, बिजली आपूर्ति ठप
तूफान के चलते हजारों घरों में बिजली गुल हो गई है। शनिवार तक लगभग 1.32 लाख से अधिक घर अंधेरे में डूबे हुए थे। टेक्सास और लुइज़ियाना सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में शामिल हैं, जहां बर्फ और जमाव के कारण बिजली की लाइनें टूट गईं और बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा है।
मौसम की मार ने हवाई यातायात को भी बुरी तरह प्रभावित किया है। वीकेंड के दौरान पूरे अमेरिका में 14 हजार से ज्यादा उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। अधिकारियों का कहना है कि रविवार का दिन अमेरिकी विमानन इतिहास के सबसे खराब दिनों में गिना जा सकता है। डलास-फोर्ट वर्थ, शार्लेट और नैशविले जैसे बड़े एयरपोर्ट सबसे ज्यादा प्रभावित रहे।
यह भी पढ़ें : देश मना रहा 77वां गणतंत्र दिवस, परेड में दिखेगी संस्कृति, सैन्य शक्ति...
What's Your Reaction?