2030 तक भारत में 35 अरब डॉलर का निवेश करेगा अमेजन, 10 लाख नई नौकरियों का लक्ष्य
अमेजन के उभरते बाजारों के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल ने बताया कि कंपनी का फोकस AI आधारित डिजिटलीकरण, निर्यात को बढ़ावा देने और बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन पर रहेगा।
ई-कॉमर्स दिग्गज कंपनी अमेजन ने भारत को लेकर निवेश प्लान का ऐलान किया है। कंपनी भारत में अपने सभी बिजनेस सेगमेंट में वर्ष 2030 तक 35 अरब डॉलर (करीब ₹3.14 लाख करोड़) का निवेश करेगी। यह घोषणा अमेजन संभव शिखर सम्मेलन के दौरान की गई। अमेजन के उभरते बाजारों के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल ने बताया कि कंपनी का फोकस AI आधारित डिजिटलीकरण, निर्यात को बढ़ावा देने और बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन पर रहेगा।
2030 तक 10 लाख अतिरिक्त नौकरियों का लक्ष्य
अमित अग्रवाल के अनुसार, अमेजन का लक्ष्य 2030 तक भारत में 10 लाख अतिरिक्त नौकरियां पैदा करना है। इसमें प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष, मौसमी और प्रेरित रोजगार शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि भारत अमेजन के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है।
भारत से निर्यात 80 अरब डॉलर तक पहुंचाने की योजना
अमेजन ने भारत से होने वाले ई-कॉमर्स निर्यात को मौजूदा 20 अरब डॉलर से बढ़ाकर 80 अरब डॉलर तक ले जाने का लक्ष्य तय किया है। कंपनी अपने प्लेटफॉर्म के जरिए भारतीय विक्रेताओं और निर्माताओं को वैश्विक बाजारों से जोड़ने पर जोर दे रही है।
अब तक 40 अरब डॉलर का निवेश कर चुकी है अमेजन
अग्रवाल ने बताया कि अमेजन ने 2010 से अब तक भारत में 40 अरब डॉलर का निवेश किया है। कीस्टोन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सार्वजनिक रूप से उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर अमेजन भारत में सबसे बड़ा विदेशी निवेशकों में से एक है।
क्लाउड और AI इंफ्रास्ट्रक्चर में बड़ा दांव
मई 2023 में अमेजन ने तेलंगाना और महाराष्ट्र में अपने स्थानीय क्लाउड और AI इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार के लिए 2030 तक 12.7 अरब डॉलर निवेश करने की घोषणा की थी। इससे पहले कंपनी 2016 से 2022 के बीच भारत में 3.7 अरब डॉलर का निवेश कर चुकी है।
अन्य टेक कंपनियों से कहीं ज्यादा निवेश
अमेजन की निवेश योजना माइक्रोसॉफ्ट की 17.5 अरब डॉलर की निवेश योजना से दोगुनी और गूगल की 15 अरब डॉलर की 2030 तक की निवेश योजना से लगभग 2.3 गुना अधिक है। कंपनी ने भौतिक और डिजिटल बुनियादी ढांचे के निर्माण में बड़े पैमाने पर निवेश किया है।
इंफ्रास्ट्रक्चर और टेक्नोलॉजी पर खास फोकस
अमेजन का निवेश पूर्ति केंद्रों, परिवहन नेटवर्क, डेटा सेंटर, डिजिटल भुगतान बुनियादी ढांचे और तकनीकी विकास में किया जा रहा है। इससे न सिर्फ ई-कॉमर्स बल्कि लॉजिस्टिक्स और डिजिटल इकोसिस्टम को भी मजबूती मिल रही है।
1.2 करोड़ से ज्यादा छोटे व्यवसायों का डिजिटलीकरण
कीस्टोन रिपोर्ट के अनुसार, अमेजन ने अब तक 12 मिलियन (1.2 करोड़) से अधिक छोटे व्यवसायों का डिजिटलीकरण किया है। कंपनी ने 20 अरब डॉलर के संचयी ई-कॉमर्स निर्यात को सक्षम बनाया है और वर्ष 2024 में भारत में लगभग 28 लाख नौकरियों का समर्थन किया है।
‘एक्सेलरेट एक्सपोर्ट्स’ से मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा
भारत से निर्यात को और बढ़ाने के लिए अमेजन ने ‘एक्सेलरेट एक्सपोर्ट्स’ नामक विनिर्माण-केंद्रित पहल शुरू की है। इसका उद्देश्य डिजिटल उद्यमियों को भरोसेमंद निर्माताओं से जोड़ना और भारतीय निर्माताओं को वैश्विक विक्रेता बनने में मदद करना है।
इसके तहत तिरुपुर, कानपुर और सूरत समेत देश के 10 से अधिक प्रमुख विनिर्माण समूहों में जमीनी स्तर पर ऑनबोर्डिंग अभियान चलाए जाएंगे।
भारत में लंबी पारी खेलने को तैयार अमेजन
अमेजन का यह निवेश प्लान न सिर्फ ई-कॉमर्स बल्कि एआई, क्लाउड, मैन्युफैक्चरिंग और रोजगार के क्षेत्र में भारत को वैश्विक स्तर पर मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
What's Your Reaction?