बिना आधार नंबर बताए हो सकेंगे सभी काम, जानें कैसे?
अब सरकार ने आधार नंबर देने की अनिवार्यता को कम करते हुए आधार वर्चुअल ID फीचर शुरू किया है, इससे आधार कार्ड तो सुरक्षित रहेगा ही, साथ ही फ्रॉड का जोखिम भी कम हो जाएगा।
![बिना आधार नंबर बताए हो सकेंगे सभी काम, जानें कैसे?](https://mhone.in/uploads/images/202408/image_870x_66c084873c703.webp)
आधार कार्ड भारतीय नागरिकों के महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है, हर दूसरे काम में आधार नंबर देना पड़ता है, कुछ सालों में भारत में आधार कार्ड से धोखाधड़ी के मामले तेजी से बड़े हैं। अब सरकार ने आधार नंबर देने की अनिवार्यता को कम करते हुए आधार वर्चुअल ID फीचर शुरू किया है, इससे आधार कार्ड तो सुरक्षित रहेगा ही, साथ ही फ्रॉड का जोखिम भी कम हो जाएगा। जानते हैं, कि आधार वर्चुअल ID क्या है ? और इससे क्या-क्या फायदा मिल सकता है।
16 अंकों का तात्कालिक नंबर होता है आधार वर्चुअल ID 16 अंकों का तात्कालिक नंबर होता है, यह एक तरह से आधार नंबर का विकल्प होता है, आधार वर्चुअल ID से मोबाइल नंबर, बैंक खाता नंबर की जानकारी दिए बिना अपनी पहचान प्रमाणित करने की अनुमति मिलती है, आधार नंबर से वर्चुअल ID जनरेट की जाती है। लेकिन वर्चुअल ID से आधार नंबर का पता नहीं लगता। प्रत्येक आधार नंबर से केवल एक ही VID जनरेट हो सकता है। VID कम से कम एक दिन के लिए वैध होता है और इसे प्रतिदिन अपडेट किया जा सकता है।
UIDAI से वर्चुअल आधार नंबर ऐसे जनरेट करें।
- UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद आधार सर्विस सेक्शन पर जाकर वर्चुअल ID जनरेटर पर क्लिक करें।
- यहां आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड को दर्ज करें।
- इसके बाद यहां -नजर आ रहे सेंड OTP के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- OTP दर्ज करने के बाद जनरेट वीआईडी पर जाएं।
- मैसेज से भी बना सकते हैं वर्चुअल ID
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से GVID के बाद आधार के आखरी चार अंक लिखकर 1947 पर भेजें, उदाहरण: GVID1234 को 1947 पर भेजें।
- एम आधार से ऐसे आईडी बनाएं
एम आधार एप को लॉग इन करें. जनरेट वर्चुअल ID के ऑप्शन पर क्लिक करें। आधार नंबर और कैप्चा दर्ज करने के बाद OTP रिक्वेस्ट पर क्लिक करें। OTP नंबर डालने के बाद जनरेट VID पर क्लिक करें। आपको VID नंबर मिल जाएगा।
What's Your Reaction?
![like](https://mhone.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://mhone.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://mhone.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://mhone.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://mhone.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://mhone.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://mhone.in/assets/img/reactions/wow.png)