अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाने की धमकी, Email के जरिए मिली जानकारी

अब यूनिवर्सिटी कैंपस में पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है। यहां भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।

Jan 10, 2025 - 01:20
Jan 10, 2025 - 05:53
 15
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाने की धमकी, Email के जरिए मिली जानकारी
Advertisement
Advertisement

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को गुरुवार शाम बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी ईमेल के जरिए दी गई है। धमकी की जानकारी मिलते ही पुलिस सतर्क हो गई और इसके बाद इसकी जांच शुरू कर दी गई है। अब यूनिवर्सिटी कैंपस में पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है। यहां भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।

धमकी की जानकारी अलीगढ़ के दोदपुर के सिविल लाइंस थाने को दी गई। यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर ऑफिस की तरफ से थाने को यह जानकारी दी गई है। जानकारी देते हुए कहा गया, 'आपको सूचित किया जाता है कि 9 जनवरी को करीब 1.18 बजे एक गुमनाम ईमेल प्राप्त हुआ जो tiwarisrijanyt@protonmail.com से प्रॉक्टर के ईमेल पर आया था और इसे AMU के अन्य वरिष्ठ विभागों के प्रमुखों को भी भेजा गया है और इसका यूपीआई नंबर 6387866385 (प्रतिलिपि संलग्न) है।'

कार्रवाई की मांग

पत्र में लिखा है, 'अतः आपसे अनुरोध है कि उपरोक्त ईमेल का संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करने की कृपा करें।' गौरतलब है कि पिछले साल अप्रैल से ही बम धमकियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। उस समय दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके बाद पिछले साल अक्टूबर और नवंबर के महीने में भी कई अलग-अलग फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। हालांकि जांच में कुछ नहीं मिला।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow