अंबाला एयरपोर्ट से जल्द उड़ान भरेंगे हवाई जहाज, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से मिले अनिल विज

अंबाला एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने को लेकर हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने देश के नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान विज ने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्री से अम्बाला एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने की बातचीत की हैं।

Nov 13, 2024 - 13:32
 10
अंबाला एयरपोर्ट से जल्द उड़ान भरेंगे हवाई जहाज, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से मिले अनिल विज
Anil Vij met Union Civil Aviation Minister
Advertisement
Advertisement

एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़ : अंबाला एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने को लेकर हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने देश के नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान विज ने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्री से अम्बाला एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने की बातचीत की हैं। इस बातचीत के जल्द ही सार्थक परिणाम नजर आएंगें और अंबाला छावनी में तैयार हो रहे सिविल एयरपोर्ट के सिक्योरिटी उपकरणों के स्थापित होते ही जहाजों की उड़ान शुरू हो जाएगी। इन उपकरणों को शीघ्र स्थापित करने के लिए केन्द्रीय नागरिक उडडयन मंत्री से आग्रह किया है। इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री ने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को अंबाला छावनी के सिविल एयरपोर्ट के उद्घाटन का न्योता भी दिया।

अनिल विज ने दिल्ली में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू को बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र अंबाला छावनी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना उड़ान के तहत एक एयरपोर्ट मंजूर हुआ था। वो बनकर बिल्कुल तैयार हो गया है और सभी प्रकार का सामान लग गया है और जो सिक्योरिटी उपकरण हैं, वो उड्डयन विभाग ने लगाने होते हैं।

किंजरापु को दिया उद्घाटन का न्यौता

विज ने बताया कि उन्होंने किंजरापु राममोहन नायडू को न्योता भी दिया है कि वे आकर एयरपोर्ट का उद्घाटन भी करें।  केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि हम जल्द ही सभी औपचारिकताएं पूरी कर लेंगे और जैसे ही सिक्योरिटी उपकरण स्थापित हो जाएंगें तो उडान भी शीघ्र ही आरंभ हो जाएगी’’।

अनिल विज ने बताया कि ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष  2047 तक विकसित भारत बनाने की बात कही और आज हर प्रदेश का आदमी इस मुद्दे के साथ चलना चाहता है। वो भी चाहता है कि हमारा प्रदेश भी इसके साथ चलें और हम नरेन्द्र मोदी के साथ कदमताल करते हुए आगे बढ़े ताकि देश और हमारा प्रदेश भी विकसित प्रदेश बनें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow