ट्रेन हाईजैक के बाद पाकिस्तान आर्मी की 8 बसों पर हमला BLA बोला- हमने मारे 90 जवान

इस हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने ली है। बीएलए ने दावा किया है कि उसने इस हमले में पाकिस्तानी सेना के 90 जवानों को मार गिराया है।

Mar 16, 2025 - 14:29
 24
ट्रेन हाईजैक के बाद पाकिस्तान आर्मी की 8 बसों पर हमला BLA बोला- हमने मारे 90 जवान
Advertisement
Advertisement

जाफर एक्सप्रेस ट्रेन के अपहरण के बाद पाकिस्तान में कोहराम मचा हुआ है। इस बीच रविवार (16 मार्च) को बलूचिस्तान में सेना के काफिले पर हमला हुआ। इस हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है। बीएलए ने दावा किया है कि उसने इस हमले में पाकिस्तानी सेना के 90 जवानों को मार गिराया है।

द बलूचिस्तान पोस्ट के मुताबिक, नोशिकी में पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हमला हुआ। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, सेना के काफिले पर RCD हाईवे पर हमला हुआ। यहां पहले कई धमाके हुए और फिर भारी गोलीबारी हुई। इस हमले के बाद कई एंबुलेंस और सुरक्षाबलों को घटनास्थल की ओर जाते देखा गया, वहीं अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है।

पाकिस्तानी सेना के 8 वाहनों को निशाना बनाया गया: BLA

पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हुए हमले की जिम्मेदारी लेते हुए BLA के प्रवक्ता जियांद बलूच ने कहा, 'BLA की फिदायीन यूनिट मजीद ब्रिगेड ने कुछ घंटे पहले नोशिकी में RCD हाईवे पर रसखान मिल के पास पाकिस्तानी सेना के काफिले को निशाना बनाया। इस काफिले में आठ बसें शामिल थीं, जिनमें से एक पूरी तरह से नष्ट हो गई।'

ट्रेन हाईजैक के बाद बलूचिस्तान में पाकिस्तान आर्मी की 8 बसों पर फिदायीन हमला, BLA बोला- हमने मारे 90 जवान

हमने पाकिस्तानी सेना के 90 सैनिकों को मार गिराया: BLA

BLA ने दावा किया कि इस हमले में पाकिस्तानी सेना के 90 सैनिक मारे गए। संगठन ने कहा कि हमले के तुरंत बाद BLA के फतह दस्ते ने आगे बढ़कर एक बस को पूरी तरह से घेर लिया और उसमें सवार सभी सैनिकों पर हमला कर उन्हें मार डाला।

BLA ने जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया था

BLA ने 12 मार्च को क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया था। इस ट्रेन में 400 से ज्यादा यात्री सवार थे। संगठन ने पाकिस्तानी सरकार से बलूच नेताओं की रिहाई और पाकिस्तानी अधिकारियों को बलूचिस्तान से हटाने की मांग की थी। इसके लिए BLA ने शाहबाज सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन पाकिस्तानी सेना ने बंधकों को छुड़ाने के लिए अभियान शुरू कर दिया और करीब 30 घंटे बाद दावा किया कि उसने सभी बंधकों को रिहा करा लिया है और इसमें शामिल 33 बलूच लड़ाकों को मार गिराया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow