भारत दौरे के बाद UAE ने पाकिस्तान को दिया आर्थिक झटका, करोड़ों की डील हुई रद्द

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने पाकिस्तान को कूटनीतिक और आर्थिक मोर्चे पर बड़ा झटका दिया है।

Jan 26, 2026 - 15:00
Jan 26, 2026 - 15:01
 15
भारत दौरे के बाद UAE ने पाकिस्तान को दिया आर्थिक झटका, करोड़ों की डील हुई रद्द

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने पाकिस्तान को कूटनीतिक और आर्थिक मोर्चे पर बड़ा झटका दिया है। UAE ने पाकिस्तान के साथ की गई इस्लामाबाद अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट संचालन से जुड़ी अहम डील को रद्द कर दिया है।

अगस्त 2025 में हुई थी एयरपोर्ट की डील

गौरतलब है कि अगस्त 2025 में पाकिस्तान और UAE के बीच एक समझौता हुआ था, जिसके तहत इस्लामाबाद अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का संचालन UAE को सौंपा जाना था। इस डील को पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था के लिए अहम माना जा रहा था, लेकिन अब UAE ने इससे पूरी तरह किनारा कर लिया है।

पाक मीडिया ने दी डील रद्द होने की जानकारी

पाकिस्तान के प्रमुख समाचार पत्र ने इस डील के रद्द होने की पुष्टि की है। रिपोर्ट के मुताबिक, UAE को इस समझौते में अब कोई रुचि नहीं है। इतना ही नहीं, UAE का कोई भी स्थानीय कारोबारी या साझेदार इस परियोजना में निवेश के लिए आगे नहीं आया।

UAE के राष्ट्रपति ने किया भारत दौरा

पाकिस्तान द्वारा सऊदी अरब और तुर्किए के साथ मिलकर ‘इस्लामी नाटो’ जैसी सैन्य संरचना बनाने की इच्छा जताई है। दिलचस्प बात यह है कि हाल ही में UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान भारत दौरे पर आए थे। इस दौरान भारत और UAE के बीच कई नए रक्षा और रणनीतिक समझौते हुए। भारत से लौटने के बाद ही UAE राष्ट्रपति द्वारा पाकिस्तान के साथ एयरपोर्ट डील रद्द करने का एलान किया गया, जिसे क्षेत्रीय राजनीति के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ram Janam Chauhan राम जन्म चौहान नवंबर 2025 से MH One News चैनल में बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वह राजनीति, ट्रेंडिंग टॉपिक और अपराध से जुड़ी खबरें लिखते हैं। उन्हें सेहत और लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर भी खबरें लिखने में विशेष रुचि है। राम जन्म ने दिल्ली के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई है। राम जन्म विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं। जागरण न्यू मीडिया में वेब कंटेंट राइटर के रूप में भी काम किया है। जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ‘The Health Site’ के लिए सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन (SMO) और ‘Techclusive’ के लिए कंटेंट राइटिंग की है।