लुधियाना के सिधवां नहर में हादसा, नहाते वक्त 8 बच्चे पानी के तेज बहाव में आए
जो बच्चे नहर में डूबे हैं, उनकी पहचान प्रकाश मनीष, गोलू, और साहिल के रूप में हुई है, इनमें से प्रकाश और साहिल के शव मिल चुके हैं, जबकि मनीष और गोलू की तलाश की जा रही है।

लुधियाना के सिधवां नहर में नहाते वक्त किनारे पर बंधी तार टूटने से 8 बच्चे पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गए, इस दौरान 4 बच्चे सुरक्षित बाहर निकल आए लेकिन चार बच्चे नहर में डूब गए। हादसे के बाद तलाशी के दौरान दो बच्चों के शव बरामद किए गए, जबकी दो अन्य बच्चों की तलाश की जा रही है।
जो बच्चे नहर में डूबे हैं, उनकी पहचान प्रकाश मनीष, गोलू, और साहिल के रूप में हुई है, इनमें से प्रकाश और साहिल के शव मिल चुके हैं, जबकि मनीष और गोलू की तलाश की जा रही है।
What's Your Reaction?






