IND Vs ENG T20 : अभिषेक शर्मा की आंधी में उड़ी इंग्लैंड, भारत ने दर्ज की 150 रनों से बड़ी जीत
मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी करते हुए महज 2.3 ओवर में तीन विकेट झटके।

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 श्रृंखला का आखिरी मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया, जिस मैच में भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 150 रनों के बड़े अंतर से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 4-1 से सीरीज पर कब्जा किया।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 247 रन बनाए जिसके बाद 248 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम ने भारतीय गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए।
भारत की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक शर्मा ने महज 54 गेंदों पर सर्वाधिक 135 रन ठोक दिए, उनकी इस शानदार पारी में सात चौके और 13 छक्के शामिल रहे। वहीं उन्होंने 3 रन देकर देकर 2 विकेट भी लिए। मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी करते हुए महज 2.3 ओवर में तीन विकेट झटके।
What's Your Reaction?






