खतरनाक स्तर पर दिल्ली-NCR में AQI, कई जगहों पर AQI 300 के पार, 12 इलाकों में AQI का रेड अलर्ट जारी
रेड अलर्ट वाले क्षेत्रों का AQI 300 से 400 के बीच है, जो कि बहुत खराब श्रेणी में आता है, इस बढ़ते प्रदूषण का असर लोगों की सेहत पर पड़ने लगा है, जिससे उन्हें सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
दिल्ली में AQI की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है, आज सुबह 6 बजे दिल्ली के 12 इलाकों में AQI का रेड अलर्ट जारी किया गया, जबकि 22 इलाकों में ऑरेंज अलर्ट है, रेड अलर्ट वाले क्षेत्रों का AQI 300 से 400 के बीच है, जो कि बहुत खराब श्रेणी में आता है, इस बढ़ते प्रदूषण का असर लोगों की सेहत पर पड़ने लगा है, जिससे उन्हें सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
दिल्ली-NCR का ओवरऑल AQI 275 दर्ज किया गया है, जो कि प्रदूषण की गंभीर श्रेणी में आता है, ताजां आंकड़ों के मुताबिक वजीरपुर का AQI 327, सिरी फोर्ट का AQI 326, रोहिणी-बावना का AQI 320, और मुंडका का AQI 315 दर्ज किया गया है।
इसके अलावा, विवेक विहार का AQI 309, आरके पुरम का AQI 308, आनंद विहार-ITO का AQI 307 और द्वारका सेक्टर-8 का AQI 302 है, इन सभी इलाकों में AQI का रेड अलर्ट है, जो कि स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है, इसके अलावा, 22 इलाके ऐसे हैं जहां AQI ऑरेंज अलर्ट में है. इनमें अलीपुर, बुराड़ी क्रॉसिंग, मथुरा रोड आईजीआई एयरपोर्ट शामिल हैं।
What's Your Reaction?