लुधियाना वेस्ट उप-चुनाव के लिए AAP की तैयारी, इस नेता को बनाया प्रत्याशी
आम आदमी पार्टी ने लुधियाना वेस्ट के उप चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार को ऐलान कर दिया है. आम आदमी पार्टी की ओर से राज्यसभा सासंद सजीव अपना उम्मीदवार बनाया गया है.

आम आदमी पार्टी ने लुधियाना वेस्ट विधानसभा सीट पर उप चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है, पार्टी ने राज्यसभा सांसद और उद्योगपति संजीव अरोड़ा को उम्मीदवार बनाया है।
गौरतलब हो कि लुधियाना वेस्ट से आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी का जनवरी में निधन हो गया था, जिसके बाद यह सीट खाली हो गई थी.
बता दें कि संजीव अरोड़ा को आम आदमी पार्टी की ओर से मार्च 2022 में राज्यसभा का टिकट मिला था. लुधियाना से संजीव अरोड़ा तीसरे राज्यसभा सदस्य बने थे. इससे पहले बीजेपी से सतपाल मित्तल और लाला लाजपत राय राज्यसभा में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. अब AAP ने संजीव अरोड़ा को उपचुनाव में उतारा है.
What's Your Reaction?






