लुधियाना वेस्ट उप-चुनाव के लिए AAP की तैयारी, इस नेता को बनाया प्रत्याशी

आम आदमी पार्टी ने लुधियाना वेस्ट के उप चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार को ऐलान कर दिया है. आम आदमी पार्टी की ओर से राज्यसभा सासंद सजीव अपना उम्मीदवार बनाया गया है.

Feb 26, 2025 - 12:29
Feb 27, 2025 - 15:09
 39
लुधियाना वेस्ट उप-चुनाव के लिए  AAP की तैयारी, इस नेता को बनाया प्रत्याशी

आम आदमी पार्टी ने लुधियाना वेस्ट विधानसभा सीट पर उप चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है, पार्टी ने राज्यसभा सांसद और उद्योगपति संजीव अरोड़ा को उम्मीदवार बनाया है। 

गौरतलब हो कि लुधियाना वेस्ट से आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी का जनवरी में निधन हो गया था, जिसके बाद यह सीट खाली हो गई थी.

बता दें कि संजीव अरोड़ा को आम आदमी पार्टी की ओर से मार्च 2022 में राज्यसभा का टिकट मिला था. लुधियाना से संजीव अरोड़ा तीसरे राज्यसभा सदस्य बने थे. इससे पहले बीजेपी से सतपाल मित्तल और लाला लाजपत राय राज्यसभा में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. अब AAP ने संजीव अरोड़ा को उपचुनाव में उतारा है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ram Janam Chauhan राम जन्म चौहान नवंबर 2025 से MH One News चैनल में बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वह राजनीति, ट्रेंडिंग टॉपिक और अपराध से जुड़ी खबरें लिखते हैं। उन्हें सेहत और लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर भी खबरें लिखने में विशेष रुचि है। राम जन्म ने दिल्ली के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई है। राम जन्म विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं। जागरण न्यू मीडिया में वेब कंटेंट राइटर के रूप में भी काम किया है। जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ‘The Health Site’ के लिए सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन (SMO) और ‘Techclusive’ के लिए कंटेंट राइटिंग की है।