बठिंडा में काउंटर इंटेलिजेंस और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, SFJ के तीन सदस्य गिरफ्तार, विदेश से मिल रही थी फंडिंग
बठिंडा में काउंटर इंटेलिजेंस और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सिख फॉर जस्टिस (SFJ) संगठन से जुड़े तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों पर भिसियाना और मननवाला गांवों के स्कूलों की दीवारों पर देश विरोधी नारे लिखने के आरोप हैं
बठिंडा में काउंटर इंटेलिजेंस और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सिख फॉर जस्टिस (SFJ) संगठन से जुड़े तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों पर भिसियाना और मननवाला गांवों के स्कूलों की दीवारों पर देश विरोधी नारे लिखने के आरोप हैं। यह कार्रवाई क्षेत्र में फैलाए जा रहे देश-विरोधी संदेशों के खिलाफ की गई है।
एसपी जसमीत सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने लोगों में अशांति फैलाने और देश विरोधी भावनाओं को भड़काने के इरादे से ये नारे लिखे थे।पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपियों को कनाडा में बैठे पवनप्रीत नामक व्यक्ति से फंडिंग मिल रही थी। उसी के निर्देश पर आरोपियों ने यह गतिविधि अंजाम दी।
पुलिस ने आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन और एक वाई-फाई डोंगल बरामद किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि विदेशी कनेक्शन और नेटवर्क से जुड़े और सुराग हासिल किए जा सकें।
What's Your Reaction?