रील्स बनाने के चक्कर में खाई में गिरी युवती
हालांकि मौजूदा दौर आर्टीफिशियल इंटैलीजैंस का है, ऐसे में हो सकता है कि लड़की ने वीडियो को एडिट किया हो लेकिन युवती के ढांक से गिरने की वीडियो दिनभर कई प्लेटफार्म पर वायरल होती रही।
आज के दौर में लोग सोशल मीडिया पर फेमस होने और अपनी वीडियो वायरल करने के चक्कर में जान जोखिम में डालने से भी नहीं चूक रहे हैं। ऐसा ही ताजा मामला हिमाचल के चंबा से सामने आया है जहां एक युवती रील्स बनाने के चक्कर में खाई में गिर गई हालांकि गनीमत यह रही कि युवती को कोई गहरी चोट नहीं आई और उसकी जान बच गई।
युवती ने खुद खुलासा किया कि रील बनाते समय उसका पैर फिसल गया था, लेकिन उसे कोई चोट नहीं आई है। हैरानी की बात है कि इतनी दूर से गिरने के बाद भी युवती को कोई चोट नहीं आई।
बता दें कि इससे पहले भी युवती ने जान जोखिम में डालकर ऐसे कई वीडियो बनाए हैं कभी लोहे के बड़े पुल ताे कभी बड़े विशालकाय पेड़ों पर चढ़कर वीडियो बनाए गए हैं, जिससे समाज के युवा वर्ग पर गलत असर देखने को मिल रहा है। कई लोगों ने वीडियो को देखकर कई प्रकार की प्रतिक्रियाएं दी हैं। हालांकि मौजूदा दौर आर्टीफिशियल इंटैलीजैंस का है, ऐसे में हो सकता है कि लड़की ने वीडियो को एडिट किया हो लेकिन युवती के ढांक से गिरने की वीडियो दिनभर कई प्लेटफार्म पर वायरल होती रही।
थाना प्रभारी ने युवाओं से आह्वान किया है कि इस प्रकार के जान जोखिम में डालने वाले वीडियो न बनाएं, चंबा पुलिस हमेशा चंबा के लोगों के साथ है वहीं जिला परिषद चम्बा की अध्यक्ष का कहना है कि लड़की में काफी प्रतिभा है लेकिन इस प्रकार से खतरनाक वीडियो न बनाए।
What's Your Reaction?