पांच साल की बच्ची का मां के सामने काटा गला, दी बलि, जानें

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार दोपहर पामेज गांव में हुई। इससे पहले सुबह आरोपी लाला तड़वी ने बच्ची को उसकी मां की मौजूदगी में उसके घर से अगवा किया और अपने घर ले गया।

Mar 11, 2025 - 12:50
 6
पांच साल की बच्ची का मां के सामने काटा गला, दी बलि, जानें
Advertisement
Advertisement

गुजरात के आदिवासी बहुल छोटा उदयपुर जिले में मानव बलि का मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने पांच साल की बच्ची की कुल्हाड़ी से गला रेतकर हत्या कर दी और उसका खून एक मंदिर की सीढ़ियों पर बहा दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि इस दौरान वहां कई लोग मौजूद थे, लेकिन सभी मूकदर्शक बने रहे। 

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार दोपहर पामेज गांव में हुई। इससे पहले सुबह आरोपी लाला तड़वी ने बच्ची को उसकी मां की मौजूदगी में उसके घर से अगवा किया और अपने घर ले गया। यहां उसने उसकी गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी ने बच्ची के गले से बह रहे खून को इकट्ठा किया और उसमें से कुछ खून अपने घर में स्थित एक छोटे से मंदिर की सीढ़ियों पर बहा दिया। उन्होंने बताया कि तड़वी की यह हरकत देखकर बच्ची की मां और गांव वाले हैरान रह गए। वे डरे हुए वहीं खड़े रहे क्योंकि आरोपी के हाथ में कुल्हाड़ी थी।

ASP गौरव अग्रवाल ने बताया कि आरोपी तांत्रिक नहीं लग रहा है। हत्या के पीछे असली मकसद अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। लड़की के परिजनों की शिकायत के आधार पर ताड़वी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
इससे पहले ASP गौरव अग्रवाल ने बताया था कि छोटा उदयपुर जिले के बोडेली तालुका में हत्या की वारदात हुई है। एक महिला ने बताया कि उसकी बेटी पर उसके पड़ोसी लाला भाई ताड़वी ने हमला कर हत्या कर दी। पीड़िता का खून उसके मंदिर की सीढ़ियों पर डाला गया था, जिससे लगता है कि यह नरबलि हो सकती है।
पुलिस के मुताबिक, हिरासत में लेकर आरोपी से पूछताछ की गई। बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उससे उसकी मंशा के बारे में पूछताछ की जा रही है। क्या घटना में कोई और भी शामिल था? क्या उसका कोई विवाद था? पुलिस अब जानकारी जुटा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow