पांच साल की बच्ची का मां के सामने काटा गला, दी बलि, जानें
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार दोपहर पामेज गांव में हुई। इससे पहले सुबह आरोपी लाला तड़वी ने बच्ची को उसकी मां की मौजूदगी में उसके घर से अगवा किया और अपने घर ले गया।

गुजरात के आदिवासी बहुल छोटा उदयपुर जिले में मानव बलि का मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने पांच साल की बच्ची की कुल्हाड़ी से गला रेतकर हत्या कर दी और उसका खून एक मंदिर की सीढ़ियों पर बहा दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि इस दौरान वहां कई लोग मौजूद थे, लेकिन सभी मूकदर्शक बने रहे।
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार दोपहर पामेज गांव में हुई। इससे पहले सुबह आरोपी लाला तड़वी ने बच्ची को उसकी मां की मौजूदगी में उसके घर से अगवा किया और अपने घर ले गया। यहां उसने उसकी गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी ने बच्ची के गले से बह रहे खून को इकट्ठा किया और उसमें से कुछ खून अपने घर में स्थित एक छोटे से मंदिर की सीढ़ियों पर बहा दिया। उन्होंने बताया कि तड़वी की यह हरकत देखकर बच्ची की मां और गांव वाले हैरान रह गए। वे डरे हुए वहीं खड़े रहे क्योंकि आरोपी के हाथ में कुल्हाड़ी थी।
What's Your Reaction?






