पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी, मची चीख-पुकार

पंजाब में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। मुकंदपुर से फगवाड़ा जा रही चौहान मिनी बस बल्लोवाल से सरहाल काजियां टी-प्वाइंट पर पलट गई।

Mar 26, 2025 - 17:27
 13
पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी, मची चीख-पुकार
Advertisement
Advertisement

पंजाब में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। मुकंदपुर से फगवाड़ा जा रही चौहान मिनी बस बल्लोवाल से सरहाल काजियां टी-प्वाइंट पर पलट गई।

इस घटना के बारे में मुकंदपुर थाने के S.P H.O महेंद्र सिंह ने बताया कि मिनी बस PB 07 P 2858 मुकंदपुर से बल्लोवाल सरहाल काजियां होते हुए फगवाड़ा जा रही थी। जब यह इस टी-पॉइंट पर पहुंची तो यह पलट गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यात्रियों को बस से बाहर निकाला और विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया।

बताया जा रहा है कि बस में ज़्यादातर यात्री महिलाएं थीं। बस में करीब 10 यात्री, कंडक्टर और ड्राइवर थे। ड्राइवर जतिंदर सिंह बस्सी मोरो को गिरफ़्तार कर लिया गया है। 4 गंभीर रूप से घायल महिलाओं को एंबुलेंस से अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया। परिजनों के बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow