सुनील जाखड़ का बड़ा दावा, बोले- CM पद के लिए मेरे हक में 42 MLA थे, चन्नी का नाम सिर्फ 2 विधायकों ने लिया था

sunil_jakhad

पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान सुनील जाखड़ ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि सितंबर 2021 में कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाने के बाद कांग्रेस ने वोटिंग करवाई थी। जिसमें 79 विधायकों में से 42 उनके हक में थे। चरणजीत सिंह चन्नी का सिर्फ 2 विधायकों ने समर्थन किया था। इसके बावजूद वह सीएम बन गए।

उन्होंने यह बात पहली बार कांग्रेस कैंडिडेट के प्रचार के दौरान कही। जाखड़ ने कहा कि उनके बाद वोटिंग में 16 विधायकों ने सुखजिंदर रंधावा, 12 विधायकों ने कैप्टन की पत्नी महारानी परनीत कौर का नाम लिया था। नवजोत सिंह सिद्धू के हक में सिर्फ 6 विधायकों ने वोट दिया था।

“मुझे डिप्टी सीएम का पद ऑफर किया था”

सुनील जाखड़ ने आगे कहा कि सीएम न बन पाने के बाद कांग्रेस हाईकमान ने उन्हें डिप्टी सीएम का पद भी ऑफर किया था। बता दें कि पंजाब में कांग्रेस का सीएम फेस घोषित करने से पहले सुनील जाखड़ के इस बयान ने कांग्रेस में खलबली मचा दी है।