Jammu-Kashmir: अगले साल से चलेगी विशेष ‘वंदे भारत’ ट्रेन, लद्दाख में स्थापित होंगे लगभग नए 500 मोबाइल टावर

New Delhi, Dec 15 (ANI): Union Minister for Railways, Communications, Electronics and Information Technology, Ashwini Vaishnaw holding a press conference on Cabinet Decisions, in New Delhi on Wednesday. (ANI Photo)

कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने की शुरुआत हो चुकी है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए कहा कि घाटी को अलग-अलग हिस्सों से जोड़ने वाली रेलवे लाइन का काम इस साल पूरा हो जाएगा और केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में अगले साल से विशेष रूप से डिजाईन की गई “वंदे भारत” ट्रेन इस लाइन की पटरियों पर दौड़ने लगेगी।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यहां नौगाम स्टेशन पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू को श्रीनगर से जोड़ने वाली उधमपुर-बनिहाल लाइन इस साल दिसंबर या अगले साल की शुरुआत तक पूरी हो जाएगी साथ ही उन्होंने बताया कि ‘‘उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लाइन पर अच्छी प्रगति हुई है। चिनाब और अंजी पुलों और प्रमुख सुरंगों के निर्माण के लिए भी काम चल रहा है।

बता दें कि इस रेल लाइन पर दौड़ने वाली विशेष “वंदे भारत” ट्रेन को तापमान, बर्फ जैसी हर चीज को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से डिजाइन किया गया है। उन्होंने कहा, हम जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल, फिर केंद्रीय गृह मंत्री (अमित शाह) और प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) के साथ इस संबंध में चर्चा करेंगे।

गौरतलब हो कि अश्विनी वैष्णव के पास रेल मंत्रालय के अलावा संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय का भी पदभार है इसी बाबत उन्होंने कहा कि लद्दाख के लिए लगभग 500 नए मोबाइल टावर को मंजूरी दी गई है जिससे कि जम्मू कश्मीर के हर गांव और शहर में दूरसंचार सुविधा होगी।