IMF ने दी श्रीलंका को बड़ी राहत, 3 अरब डॉलर का बेलआउट पैकेज देने की मंजूरी

कर्ज में डूबे श्रीलंका के लिए अच्छी खबर आई है. IMF यानी अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष ने करीब तीन अरब डॉलर का बेलआउट पैकज की मंजूरी दे दी है. कर्ज में डूबे श्रीलंका के लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाला है. इस डील पर करीब एक साल से विचार-विमर्श जारी था अब मंजूरी मिली है.

श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने बेलआउट पैकेज पर आईएमफ को धन्यवाद दिया है. विक्रमसिंघे ने ट्वीट कर कहा कि हम ऋण के स्थायी स्तर और अपने सुधार एजेंडे को प्राप्त करने के अपने प्रयासों में पूर्ण पारदर्शिता के लिए प्रतिबद्ध हैं. आईएमएफ का ये पैकेज सुधारवादी एजेंडे को हासिल करने में बहुत अहम है. श्रीलंका का अर्थव्यस्था कोरोना महामारी, बढ़ती ऊर्जा कीमतों और 50 फीसदी से अधिक की महंगाई दर से बुरी तरह प्रभावित हुई है.