पंजाब में आज बहाल होगी इंटरनेट सेवा, लेकिन कुछ जिलों में रहेगी पाबंदी

पंजाब में पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट सेवा बंद है. आज दोपहर 12 बजे से इंटरनेट सेवा चालू कर दी जाएगी, लेकिन कुछ जिलों में अभी भी पाबंदी लगी रहेगी. जिस जिलों में पाबंदी रहेगी उसमें तरनतारन, फिरोजपुर, मोगा, संगरुर शामिल है. इन जिलों में इंटरनेट पूरी तरह बंद रहेगी. जबकि अजनाला और मोहाली के कुछ इलाकों में 23 मार्च तक प्रभावित रहेगी.

इस आदेश की सूचना पंजाब के गृह विभाग ने जारी किया है. गौरतलब है कि पंजाब में 18 मार्च से पूरे प्रदेश में इंटरनेट सेवा बंद है. अफवाहों और माहौल को बिगड़ने से रोकने के लिए पंजाब पुलिस ने मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवा पर रोक लगा दी थी.