भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच कल खेला जाएगा तीसरा वनडे मैच, बल्लेबाजी पर रहेगी नजर

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच कल तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेला जाएगा. सीरीज अभी 1-1 से बराबर है. पहले मैच में भारत ने जीत दर्ज की थी, वहीं दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए 10 विकेट से जीत हासिल की. तीसरा मैच निर्णायक होने वाला है, कल यानी 22 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.

बैटिंग पर देना होगा ध्यान

भारतीय टीम के शीर्षक्रम लगातार रन बनने में नाकामयाब हो रहे है. पिछले मैच में भारतीय पारी जल्दी ही 117 रन पर ऑलआउट हो गई. पिछले कुछ समय से नीचलेक्रम के भरोसे भारतीय टीम को कामयाबी मिली है. लेकिन मध्यक्रम और टॉप आर्डर लगातार फेल हुआ है.

संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.

ऑस्ट्रेलिया – ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नश लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा.