PM मोदी की सुरक्षा चूक मामलें में पंजाब सरकार का बड़ा एक्शन, अधिकारियों पर दिया कार्रवाई का आदेश

बीते साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा चूक के मामले में पंजाब की मान सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तत्कालीन डीजीपी, डीआईजी, एसएसपी और कई आला अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई का आदेश दिया है. पंजाब की मान सरकार ने तत्कालीन डीजीपी सिद्धर्थ चट्टोपाध्याय, फिरोजपुर के तत्कालीन डीआईजी इन्द्रबीर सिंह, तत्कालीन एसएसपी हरमनदीप हंस के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया है.

इससे पहले पंजाब में पीएम की सुरक्षा चूक पर केन्द्र सरकार ने पंजाब सरकार से पूछा था कि सरकार ने इसपर क्या एक्सन लिया है. इस मामले में केंद्र ने पंजाब सरकार से रिपोर्ट भी मांगा था. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर एक जांच कमेटी का गठन किया था.

गौरतलब है कि 5 जनवरी 2022 को प्रधानमंत्री मोदी फिरोजपुर के दौरे पर थे. प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से बठिंडा से फिरोजपुर जा रहे थे. लेकिन बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी फ्लाईओवर पर आ गये जिससे प्रधानमंत्री मोदी के काफिले को करीब 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर ही रुकना पड़ा